उत्तर भारत के मौसम ने दिसंबर के महीने में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान मे गिरावट आने के साथ सर्दी बढ़ रही है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।
बता दें कि रविवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राजधानी में इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है। इस बीच, राजधानी में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ और रविवार सुबह यह ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री कम रहा। शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 8 बजे तक हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। पड़ोसी फरीदाबाद (228), गाजियाबाद (274), गुरुग्राम (200) और नोएडा (213) में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
गौरतलब है कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई को ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।