दिवंगत लता दीदी कि याद में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान भाई (Salman Khan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विडीयो अपलोड किया है। उस विडीयो मे भाईजान अपनी एक पेंटिंग के सामने बैठकर लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) जी का गाना ‘लग जा गले’ गाते हुए दिखाई दे रहे है। ये विडीयो थोड़े ही समय मे काफी वायरल हो गया। सलमान खान ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘आपके जैसा ना कभी कोई हुआ, ना कभी कोई होगा’ और लता दीदी के प्रति अपनी भावनाये दिखाई।
वायरल हुआ सलमान का वीडीयो
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल हि मे एक विडीओ अपलोड किया जिसमें वो लता दीदी कि याद मे गुनगुनाते नज़र आए, कुछ हि देर मे भाईजान के इस विडीओ पे 13 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है। सलमान के फैन्स ने कमेंट सेक्शन मे उनकी गायकी कि जमकर तारीफ कि । हालांकि कुछ लोगो ने सलमान को ट्रोल करने कि कोशिश भी की। पर जिस तरह से मगन होकर भाईजान ने ये गाना गुनगुनाया है उसे देखकर साफ मालूम होता है कि वह लता मंगेशकर जी को पूरे दिल से याद कर रहे थे।
ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट रही लता जी
लता मंगेशकर जी काफी समय से बीमार चल रही थी जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया था । निमोनिया से ग्रस्त थी लता दीदी साथ हि उनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी । बाद में उनकी कोविड रिपोर्ट तो निगेटिव हो गयी लेकिन इसके बावजूद इस 92 साल कि उम्र मे उनके शरीर में काफी कमजोरी बढ़ती चली गई जिसकी वजह से छोटी छोटी तकलीफे बनी हुई थी।
शिवाजी पार्क मे दी गई अंतिम विदाई
लता दीदी कि देखभाल मे डॉक्टरो कि एक पूरी टीम लगी थी और उन्हें बचाने कि पूरी कोशिश जारी थी। हालांकि इसके बावजूद लता जी को बचाया नहीं जा सका और सुर साम्राज्ञी लता जी हम सबको अलविदा कह गई । मुंबई मे स्तिथ शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ लता दिदि का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बहुत से दिग्गज सेलेब्रिटी और राजनेता मौजूद रहे।