Breaking News

अमेरिका में धूम मचा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ”मार डारे मया मा”

छत्तीसगढ़ी फिल्म ( chhattisgarhi film ) ‘मार डारे मया म’ ( mar dare maya ma ) आज अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ये पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म है जो अमेरिका में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर अमेरिका के अटलांटा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के दर्शकों में खासा उत्साह भी दिखा. उन्होंने फिल्म में अनुज शर्मा के अभिनय और गानों की तारीफ की. साथ ही अमेरिका में रहकर भी मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने के अनुभव को शानदार बताया.

 

छत्तीसगढ़ से पहले अमेरिका में रिलीज
फिल्म के निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी फिल्म मार डारे माया म 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में लगभग 20 शहरों के 25 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्म को एमेरिका में रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म का अमेरिका में वितरण दुबेस् इंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है, जो की छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता मनीष दुबे की अमेरिकन कंपनी है.

पहली बार अमेरिका में रिलीज हुई कोई फिल्म
यह पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ की कोई फिल्म अमेरिका के अटलांटा जॉर्जिया, सैन फ्रांसिस्को और न्यू जर्सी जैसे शहरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले कुछ फिल्में वहां फिल्म फेस्टिवल्स में जरूर दिखाई गईं, मगर रिलीज नहीं की गई है. ऐसे में अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ के लोगों में काफी खुशी है और वो फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया में लोकप्रिया हुए गाने
फिल्म मार डारे माया म के डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी हैं और इस फिल्म के मुख्य भूमिका में अनुज शर्मा और लिप्सा मिश्रा है. खलनायक के रूप में सुनील तिवारी नजर आएंगे, फिल्म में क्रांति दिक्षित, पूरन किरी, पुष्पेन्द्र सिंह, अंजलि सिंह चौहान, योगेश अग्रवाल, जैसे छत्तीसगढ़ के दिग्गज कलाकार हैं. फिल्म के गाने यूट्यूब और सोशल मिडिया में पहले ही देश विदेश में लोकप्रिय हो चुके है.