Breaking News

अब एनआईए करेगी मनसुख हिरेन केस की जांच, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

बिजनेमैन मुकेश अंबानी के आवास के बाहर मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले इस मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही थी।

गौरतलब है कि मनसुख हिरेन की पत्‍नी विमला ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए हत्‍या की साजिश का आरोप लगाया था उसका कहना था कि ये आत्‍महत्‍या नहीं हो सकती। परिवार का आरोप था कि मनसुख के अचानक गायब होने से पहले उसने कांदिवली के एक पुलिस अधिकारी से मुलाकात की थी। उसके परिवार को शक है कि यह एक रहस्‍यमय मौत है और हमें शक है कि किसी ने उनकी हत्‍या की है।

महाराष्ट्र ATS ने 25 लोगों के बयान किए थे दर्ज

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच करते हुए 25 लोगों के बयान दर्ज किए थे। मृत व्यवसायी मनसुख हिरेन का डायटम टेस्‍ट भी किया गया था और इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी। हालांकि उसके बाद रिपोर्ट हो फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) मधुबन, हरियाणा भे दिया गया था। ज्ञात हो कि पानी में डूबने से हुई मौत के मामलों में डायटम टेस्‍ट अनिवार्य रूप से किया जाता है।