Breaking News

अगले 4 दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से बार लगातार बारिश हो रही है।  देशभर में बीते एक हफ्ते से कहीं रुक-रुक कर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। आसमान में छाये बादल बरसने को आतुर हैं। लगातार हो रही बारिश के साथ-साथ आंधी और आकाशीय बिजली ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। मौसम विभाग (MID) के मुताबिक फिलहाल लोगों को इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 19 और 20 सितंबर तक के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश  संभावना हैं। कई राज्यों में  80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।  बारिश के कारण उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात सहित कई राज्यों में स्थिति ज्यादा खराब हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दो दिनों से ट्रफ रेखा उत्तर-पूर्व से शिफ्ट होकर पश्चिम-पूर्व की ओर जा रही है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में स्थित चक्रवाती हवा का क्षेत्र पश्चिम की तरफ झारखंड, बिहार के साथ ही हिमालय के तराई तक प्रसारित हो रही है। जिसके प्रभाव से बिहार के कई जिलों में बारिश का अनुमान है।

विदाई से पहले मानसून देशभर में जमकर बरस रहा है। पहले मानसून की विदाई की तारीख 20 सितंबर तक बताई जा रही है। लेकिन अब ये तारीख आगे बढ़ता दिख रहा है।  मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर मध्य प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे वातावरण में नमी आ रही है, जिसकी वजह से पश्चिम यूपी और दिल्ली एनसीआर में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने राजस्‍थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के मैदानी इलाकों में 23  सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है।

19-21 सितंबर के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश की संभावना है।