Breaking News

अमेरिका से डिपोर्ट युवक अचानक हुआ लापता, दिनभर की तलाश के बाद घर लौटा

अमेरिका से बुधवार को डिपोर्ट किए गए जालंधर के चार पंजाबी युवकों में से एक युवक वीरवार तड़के संदिग्ध हालात में घर से मोटरसाइकिल लेकर कहीं चला गया, जिससे परिवार के लोग बहुत परेशान हो गए। यह युवक देर रात करीब 9:30 बजे वापस लौट आया।

घर से अचानक हुआ लापता

यह मामला गांव लांदड़ा का है, जहां रहने वाला दविंदरजीत सिंह उर्फ काला बुधवार रात 11 बजे अमेरिका से डिपोर्ट होकर अपने घर पहुंचा था। परिवार को बेटे के सुरक्षित लौटने की खुशी थी, लेकिन वह अमेरिका से लौटने के बाद से ही काफी परेशान नजर आ रहा था। उसकी मां बलबीर कौर ने बताया कि रात में बेटे से हालचाल पूछा और उसे हिम्मत दी, लेकिन उसके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही थी।

वीरवार सुबह करीब 5:30 बजे दविंदरजीत अचानक मोटरसाइकिल उठाकर कहीं चला गया, जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया, तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के गांवों और दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।