हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां होडल में नेशनल हाईवे-19 पर स्थित गांव बंचारी में सर्विस रोड पर गोबर लेकर पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं चालक कंटेनर छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मृतका महिला के देवर वीरपाल ने बताया कि उसकी भाभी 40 वर्षीय कविता गांव बंचारी में राशन डिपो संचालिका थी और वह अपने घर से थोड़ी दूरी पर हाईवे के साथ सर्विस रोड पर गोबर लेकर पैदल जा रही थी, तभी पलवल की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रहे कंटेनर चालक ने उसकी भाभी कविता को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसकी भाभी सड़क पर गिर गई और कंटेनर का टायर उसके ऊपर से उतर गया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर चालक थोड़ी आगे चलकर कंटेनर को सर्विस रोड पर छोड़कर भाग गया।
गुस्साएं ग्रामीणों ने कंटेनर को किया आग के हवाले
जांच अधिकारी चन्दन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी महिला की परिजनों और ग्रामीणों को मिली तो मौके पर पहुंच गए और गुस्साएं ग्रामीणों ने सीएनजी के कंटेनर को आग के हवाले कर दिया। कंटेनर में आग लगाने की सूचना उनको लगी तो उन्होंने डीएसपी होडल को फोन करके इसकी सूचना दी और सूचना के बाद डीएसपी कुलदीप सिंह, मुंडकटी थाना पुलिस व सीआईए टीम सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।