Breaking News

WhatsApp पर आने वाला ये खास फीचर, अब ये लोग भी पा सकेंगे ग्रीन टिक

व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। अब व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। बता दें व्हाट्सएप के इस फीचर के आने के बाद बिजनेस अकाउंट के चैनल को भी ग्रीन टिक मिलेगा। फिलहाल सेलेब्रिटिज और अन्य के व्हाट्सएप अकाउंट के चैनल को ग्रीन टिक मिला हुआ है।

व्हाट्सएप के इस फीचर की फिलहाल बीटा वर्जन पर टेस्टिंग हो रही है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर को “verified channel” नाम दिया गया है और इसकी टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.1.18 पर हो रही है। व्हाट्सएप बिजनेस के इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

बता दें पिछले साल व्हाट्सएप ने कहा था कि बिजनेस अपने मेटा (फेसबुक और इंस्टाग्राम) के वेरिफिकेशन को व्हाट्सएप पर भी सब्सक्राइब कर सकेंगे। बिजनेस चैनल पर वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को मेटा वेरिफाइड का सब्सक्रिप्शन लेना होगा यानी यह फ्री नहीं होगा।