Breaking News

WhatsApp डेस्कटॉप पर आया Voice Note से जुड़ा नया फीचर, ऐसे करेगा काम

वॉट्सऐप (WhatsApp) खास अपडेट्स के बीच एक और नया फीचर लाया है. ये फीचर वॉइस नोट से जुड़ा है. दरअसल इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप विंडोज़ बीटा यूज़र्स के लिए वॉइस नोट स्पीड-अप का फीचर ला रहा है. WABetaInfo ने इस बात की जानकारी दी है, और बताया है कि वॉट्सऐप के विंडोज़ बीटा यूज़र्स ऑडियो मैसेज को 1.5x या 2.0x स्पीड पर सुन सकेंगे.

यह चेक करने के लिए कि क्या आपके डिवाइस को ये फीचर मिला है या नहीं. इसके लिए आप एक वॉइस नोट चला कर देख लें. अगर प्लेबैक स्पीड बटन दिखाई देता है, तो इसका मतलब आप इस सुविधा का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप का ये वॉइस नोट स्पीड-अप फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध हैं.

यह चेक करने के लिए कि क्या आपके डिवाइस को ये फीचर मिला है या नहीं. इसके लिए आप एक वॉइस नोट चला कर देख लें. अगर प्लेबैक स्पीड बटन दिखाई देता है, तो इसका मतलब आप इस सुविधा का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप का ये वॉइस नोट स्पीड-अप फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध हैं.

वॉट्सऐप एक और नया फीचर लाने के लिए तैयार है, जो कि खासतौर पर ग्रुप के लिए पेश किया जाएगा. पता चला है कि वॉट्सऐप जल्द अपने पुराने फीचर में अपडेट पेश कर रहा है, जिससे कि ग्रुप में 1,024 पार्टिसिपेंट को ऐड किया जा सकेगा. बताया है कि इस फीचर को वॉट्सऐप ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया है, जो कि एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए है.

WhatsApp डॉक्यूमेंट कैप्शन फीचर पर काम कर रहा है, जिससे चैटिंग के दौरान यूज़र्स जल्द शेयर की गई फाइल को कैप्शन दे सकेंगे. WhatsApp एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए लगातार कई फीचर्स का बीटा-टेस्टिंग कर रहा है. इस कैप्शन फीचर की खास बात यह है कि इसके तहत यूजर्स सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करके चैट में शेयर की गई डाक्यूमेंट या फाइल को आसानी से खोज सकेंगे.