Breaking News

West Bengal 2021 : कूचबिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र में हुआ 85.57% मतदान

पश्चिम बंगाल विधाननसभा चुनाव (West Bengal Election) में चौथे चरण में सर्वाधिक हिंसा हुई थी. कूचबिहार जिले का सीतलकुची (Sitalkuchi) दिन भर सुर्खियों में बना रहा था. पहले मतदान के लिए लाइन में लगे 18 वर्ष के एक युवक आनंद बर्मन की गोली लगने से मौत की खबर सामने आई थी, उसके बाद CISF अधिकारियों की गोली से 4 ग्रामवासियों की मौत हो गई थी. मौत को लेकर बंगाल की राजनीति गर्म है.

चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार जिलों में कूचबिहार में सर्वाधिक 84.76 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सीतलकुची में 85.57 % मतदान हुआ है. रविवार को फिर सीतलकुची सुर्खियों में बना रहा है और राजनीतिक बयानबाजी जारी रही. चौथे चरण में पांच जिलों की 41 सीटों पर मतदान हुआ था. चौथे चरण के मतदान की सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग ने 793 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती की थी. इसके बाबजूद सर्वाधिक हिंसा इसी चरण में हुई थी. दो मई को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.

कूचबिहार जिले में हुआ है सर्वाधिक मतदान

रविवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदान के आंकड़ें के अनुसार चार जिलों में सर्वाधिक मतदान कूचबिहार जिले में ही हुई है. कुल 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. कूचबिहार में 84.76 प्रतिशत, अलीपुरद्वार में 82.54 प्रतिशत, हावड़ा में 77.25 प्रतिशत, दक्षिण 24 परगना जिले में 77.25 प्रतिशत और हुगली में 79.75 प्रतिशत मतदान हुआ है.  चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कूचबिहार जिले में 84.76 % मतदान हुआ है, जबकि मेकलीगंज में 87.31 %, माथाभांगा में 85.75 %, कूचबिहार उत्तर में 85.39 %, कूचबिहार दक्षिण में 82.48 %, सीतलकुची में 85.57 %, सीताई में 81.38 %, दिनहाटा में 80.69 %, नटबरी में 87.48 %, तूफानगंज में 88.30 %, अलीपुरद्वार में 82.54 %, कुमारग्राम में 84.52 %, कलचीनी में 78.69 % हुई है.

 

माथाभंगा ब्लॉक 1 के बूथ नंबर 126 पर मतदान हुआ था स्थगित

चुनाव आयोग ने सीतलकुची में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपए देने की अनुमति दे दी है. चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि यह राशि पूरी तरह से प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में वितरित होगा और चुनावी प्रचार में इनका कोई इस्तेमाल नहीं होगा. इस घटना के बाद यह घटना सीततलकुची के माथाभंगा ब्लॉक 1 के बूथ नंबर 126 पर मतदान स्थगित कर दिया था.