Breaking News

‘हम छोटे कद वाले हैं, ये तो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा’, 2025 के CM फेस पर बोले बिहार BJP अध्यक्ष

 आज दिल्ली में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक होगी. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी दिल्ली गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बीतचीत करते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की मौजूद राजनीतिक स्थिति, सरकार और संगठन से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी.

क्या नीतीश के चेहरे पर हुई चर्चा?: 2025 में सीएम के तौर पर नीतीश कुमार के चेहरे पर चर्चा के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि कल की बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हमलोगों की चर्चा हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या किसी अन्य के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं है. वैसे भी हम सब छोटे कद वाले लोग हैं, ये तो केंद्रीय नेतृत्व की बात है.

“ना तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के चेहरे पर बैठक हुई है और न ही किसी और पर. कल तो हमलोग बैठे कि कार्यकर्ता सम्मेलन हमलोगों को प्रत्येक जिला में करना है. 15 तारीख से बगहा में शुरू हो रहा है, उसके लिए हमलोग पांचों अध्यक्ष प्रदेश के बैठे थे. हमलोगों तो छोटे कद वाले लोग हैं, ये तो केंद्रीय नेतृत्व की बात है.”- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

Nitish Kumar

नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल 

नीतीश की तबीयत पर क्या बोले जायसवाल?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खराब तबीयत को लेकर विपक्ष के सवालों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि भगवान ना करे कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं, उनकी भी तबीयत खराब हो जाए. उन्होंने कहा कि सीएम की सेहत पर सवाल उठाना ठीक नहीं है.

विजय सिन्हा का आरजेडी पर हमला: वहीं, इस दौरान बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल उठाने पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जितने भी पेपर लीक होते हैं, उनमें आरजेडी से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आती रही है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को जो लोग भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, उन लोगों को जब मौका मिला था तो युवाओं से जमीन लिखवा कर नौकरी दी गई थी.