जालंधर पश्चिम विधानसभा के उपचुनाव में 54.98 फीसद पोलिंग दर्ज की गई। इस बात की जानकारी आज अल सुबह यहां दी गई।
जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुई और वोटिंग प्रक्रिया के दौरान हिंसा की कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती 13 जुलाई को सुबह आठ बजे लायपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमैन में होगी। उन्होंने हलके में संपूर्ण वोटिंग प्रक्रिया सुचारू और निर्विघन तरीके से पूरा करने के लिए सभी वोटरों, चुनाव अधिकारियों और सुरक्षा बलों का आभार जताया।