विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। फिल्म के रिलीज के 40 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले भी फिल्म की तारीफ की थी और अब वह इस फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग को एटेंड करने जा रहे हैं।
संसद में होगी ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
PM Modi 27 मार्च को संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी ऑडिटोरियम में ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने जाएंगे। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कई मंत्री और सांसद भी मौजूद होंगे।
विक्की कौशल भी करेंगे स्क्रीनिंग में शिरकत
इस खास स्क्रीनिंग में विक्की कौशल, जो फिल्म में संभाजी का किरदार निभा रहे हैं, निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर और निर्माता दिनेश विजन भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि PM Modi ने 21 फरवरी को दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए फिल्म ‘छावा’ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, ‘यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी ऊंचाई दी है। PM ने खास तौर पर कहा था कि, ‘इन दिनों ‘छावा’ की धूम मची हुई है।’
‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े सारे रिकॉर्ड
फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अब तक इसने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। फिल्म के रिलीज के 40 दिन बाद अब यह 600 करोड़ क्लब में शामिल होने से केवल एक कदम दूर है। फिल्म ने अब तक भारत में 597.66 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगले कुछ दिनों में ‘छावा’ ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है, जिसने भारत में 597.99 करोड़ रुपये कमाए थे।