Breaking News

उपराष्ट्रपति धनखड़ की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत रविवार सुबह अचानक बिगड़ गई। उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अब स्थिर है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

यह घटना रविवार की सुबह करीब 2 बजे हुई, जब उपराष्ट्रपति को सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत एम्स लाया गया और फिलहाल उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में निगरानी में रखा गया है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है और वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं।

उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा भी एम्स पहुंचे। कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में उनका इलाज जारी है।