एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 अब पिक्सल और वनप्लस जैसे कई स्मार्टफोन्स पर आ चुका है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। जो कॉमन फीचर्स हैं उनके बारे में ज्यादातर यूजर्स को जानकारी है लेकिन काफी ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता है। ऐसे में हम यहां आपको एंड्रॉयड के दो ऐसे हिडन फीचर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।
ऐप पेयरिंग
वैसे ज्यादातर Android डिवाइस मल्टीटास्किंग के लिए स्प्लिट-स्क्रीन मोड ऑफर करते हैं, Android 15 ऐप पेयर को सेव कर इस फंक्शन को और भी बेहतर बनाता है। अब, आप एक टैप से स्प्लिट-स्क्रीन मोड में दो ऐप लॉन्च कर सकते हैं। यह पढ़ाई करते समय नोट लेने वाले ऐप और YouTube जैसे स्पेसिफिक ऐप को एक साथ इस्तेमाल करने के लिए आइडियल है
इसके अलावा Pixel Fold 9 Pro या Pixel Tablet जैसे बड़े डिवाइस पर, आप क्विक एक्सेस के लिए टास्कबार पर ऐप्स को पिन कर सकते हैं।
ऐप पेयर को सेव करने के लिए
ऐप आइकन पर टैप करके और स्प्लिट स्क्रीन को सेलेक्ट करके स्प्लिट-स्क्रीन मोड में दो ऐप खोलें।
फिर रिसेंट ऐप्स मेनू ओपन करें और ऐप आइकन पर टैप करें।
फिर Save app pair को सेलेक्ट करें।
इससे आपकी होम स्क्रीन पर एक शॉर्टकट बन जाता है, जिससे आप एक ही टैप से दोनों ऐप्स को स्प्लिट-स्क्रीन मोड में लॉन्च कर सकते हैं।
Wi-Fi नेटवर्क्स से डिवाइस नेम को करें हाइड:
एंड्रॉइड 15 कई सिक्योरिटी फीचर्स इंट्रोड्यूस किए गए हैं, जिसमें एक ऐसा फीचर भी शामिल है जो Wi-Fi नेटवर्क्स पर आपके डिवाइस का नाम हाइड करता है। यह तब यूजफुल होता है जब कैफे, एयरपोर्ट्स, स्टेडियम या कहीं भी पब्लिक Wi-Fi से कनेक्ट करते हैं। इसके साथ ही, आप यूजर प्रोफाइलिंग को रोकने और अपनी ऑनलाइन एक्टिविटी को गुप्त रखने के लिए अपने डिवाइस का MAC एड्रेस हाइड कर सकते हैं। इन प्राइवेसी सेटिंग्स को एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
सेटिंग्स में जाएं।
Network & internet सिलेक्ट करें, फिर इंटरनेट पर टैप करें।
अपने कनेक्टेड नेटवर्क के आगे गियर आइकन पर टैप करें।
फिर प्राइवेसी सिलेक्ट करें।
Send device name टॉगल को बंद करें।