रामसनेहीघाट भिटरिया निवासी श्रीकांत तिवारी की पुत्री वैष्णवी तिवारी ने सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा में जिले में द्वितीय रैंक प्राप्त करके अपने विद्यालय के साथ क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम आते ही श्रीकांत तिवारी खुशी से उछल पड़े उनकी बिटिया ने 97% अंक प्राप्त करके जिले में द्वितीय रैंक प्राप्त की थी। खुशी का ठिकाना तो उनकी पत्नी रोशनी का भी नहीं रहा।
आकांक्षा चिल्ड्रन एकेडमी भिटरिया की छात्रा वैष्णवी ने इसका श्रेय अपने बाबा राम लखन तिवारी तथा दादी रेखा तिवारी को देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा तथा मम्मी व पापा के साथ ही गुरुजनों के आशीर्वाद से उन्हें यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा पास कर जनता को सेवा करना लक्ष्य है । वैष्णवी की सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने भी उनके घर जाकर छात्रा को मिठाई खिलाकर बधाई दी।