उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सुभासपा अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को वाराणसी में बड़ा बयान दिया। राजभर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी एआईएमआईएम से कोई मतभेद नहीं है। कहा कि हम साथ चुनाव लड़ेंगे, ओवैसी हमसे अलग नहीं हुए हैं। इस मामले में 27 अक्तूबर को स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है।
इस बयान के साथ सुभासपा अध्यक्ष ने असदुद्दीन ओवैसी से संबंधों को अभी बरकरार रहने को लेकर सियासी चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की है। ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा को निशाने पर लिया। कहा कि भाजपा को प्रदेश में महंगाई और बाढ़ की नहीं बल्कि अपने वोट की चिंता है। स्थानों के नाम बदलने को लेकर भी वे सरकार पर हमलावर रहे।
भाजपा के साथ संबंधों पर कहा की सभी विकल्प खुले हैं। बता दें कि आज वाराणसी में सुभासपा ने दीप नारायण इंटर कॉलेज कटारी, चोलापुर सहित कई स्थानों पर महिला जागरूकता अधिकार सम्मेलन आयोजित किया है। ओमप्रकाश राजभर मुख्य अतिथि हैं।