अयोध्या में भारी अव्यवस्था के बीच सुबह से मतदान शुरू हुआ है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार। कई मतदान कक्ष में रोशनी के उचित प्रबंधन नहीं, ईवीएम मशीन पर मतपत्र साफ नहीं दिखाई पड़ रहे हैं।
अयोध्या में BJP महापौर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने परिवार सहित किया रायगंज बूथ पर मतदान। इस अवसर पर पुजारी पंकज मिश्र ने भी डाला वोट।
आईजी रेंज और मंडलायुक्त ने कई बूथ और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण। शहर के बाद बीकापुर पहुंचे अधिकारी।
अयोध्या में बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन, दो घंटे में 8.75 प्रतिशत मतदान
सुलतानपुर में सुबह 9:00 बजे तक 10.48 % वोट पड़े।
बीकापुर सपा प्रत्याशी कस्टडी में
बीकापुर नगर पंचायत के सपा चेयरमैन प्रत्याशी जुग्गी लाल यादव कस्टडी में लिए गए। बीकापुर कोतवाली में वाहन स्कॉर्पियो के साथ प्रत्याशी बैठाए गए हैं। आरोप है मतदाताओं से जबरदस्ती अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मजबूर कर रहे थे। आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है।
अंबेडकरनगरः नगर निकाय चुनाव नौ बजे तक मतदान प्रतिशत
नगर पालिका अकबरपुर-8.56
नगर पालिका टांडा-11.5
नगर पालिका जलालपुर- 12
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा-11.45
नगर पंचायत इल्तिफातगंज- 11.75
नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर- 12
नगर पंचायत जहांगीरगंज- 12
कुल मतदान प्रतिशत-11.32