Breaking News

यूपी : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव; आज से शुरू होगा नामांकन

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है, और शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की यह प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी। नामांकन के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त और राजस्व) महेंद्र प्रताप सिंह के न्यायालय कक्ष को निर्धारित किया गया है। कलेक्ट्रेट में बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

नामांकन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। बृहस्पतिवार को यह काम देर रात तक किया गया। नामांकन की प्रक्रिया से जुड़ी सारी गतिविधियां एडीएम एफआर के न्यायालय कक्ष में ही होंगी, और इस कक्ष तक पहुंचने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है।

इस रास्ते से केवल नामांकन करने वाले उम्मीदवार, उनके प्रस्तावक, और प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी ही आ-जा सकेंगे। अन्य लोगों का प्रवेश इस रास्ते से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, नामांकन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी, और इसके लिए एक विशेष टीम भी तैनात की जाएगी।

14 से 17 जनवरी के बीच नामांकन किया जा सकता है
नामांकन की प्रक्रिया एडीएम एफआर के न्यायालय कक्ष में निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में होगी। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 20 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत कक्ष के बाहर पुलिस तैनात रहेगी और अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

नामांकन के लिए आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष रूट भी निर्धारित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, 15 जनवरी से पहले उम्मीदवार का नाम तय किया जा सकता है। समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया है। प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से खरमास के बाद 14 से 17 जनवरी के बीच नामांकन किया जा सकता है।