Breaking News

UP Election 2022: हेलीकॉप्टर रोकने के आरोपों के बाद केशव प्रसाद मौर्य का तंज- सैफई जाने के लिए तैयार रहें अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को दिल्ली में रोके जाने को लेकर बीजेपी (BJP) पर लगाए गए आरोपों के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ने पलटवार किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और उनके गठबंधन को रोकने को किसी को भी रोकने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने साल 2014 में ही सपा को रोकने का फैसला कर लिया था, जो आज तक कायम है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी नौटंकी बंद करके 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद 11 मार्च को वह सैफई जाने की तैयारी करें.

केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM) ने तंज कसते हुए कहा कि 4 घंटे में नहीं सिर्फ 40 मिनट में मेरठ पहुंचाने वाला तैयार है. बता दें कि अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर पहुंचने वाले थे, लेकिन उनके उनके हेलीकॉप्टर को दिल्ली में ही रोक दिया गया था. इस बात पर सपा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई थी. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को बिना कोई कारण बताए रोक कर रखा गया. वहीं उनके इस आरोप पर केशव प्रसाद मौर्य हमलावर हैं.