यूपी बोर्ड की अंकसुधार परीक्षा के लिए 590 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक जिले में एक संकलन केंद्र बनाया गया है। 18 नवंबर से प्रस्तावित परीक्षा के लिए जिलों को कॉपी पेपर पहले ही भेजा जा चुका है।
नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिले एवं मंडल के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। परीक्षा तीन की बजाय दो घंटे की होगी। पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं क्रमश: 4 व 6 अक्टूबर को संपन्न होगी। परिणाम एक से डेढ़ महीने में घोषित होने की उम्मीद है।