Breaking News

UP Board 12th Results 2023: यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, 75.52 फीसदी हुए पास, ऐसे करें चेक

UP Board 12th Result: यूपी बोर्ड ने 12 वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. 12वीं में कुल 75.52 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. नतीजे दोपहर 1.30 बजे घोषित किए गए. यूपी बोर्ड इंटर एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या इस साल 27,69,258 रही. इतनी बड़ी संख्या में 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को बेसब्री से अपने-अपने रिजल्ट का इंतजार था. आज यूपी बोर्ड ने इन छात्रों के इंतजार को खत्म किया और नतीजों का ऐलान किया.

जिन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. नतीजों को चेक करने के लिए upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर लॉगिन करना होगा. बोर्ड ने प्रयागराज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जहां पर रिजल्ट संबंधी ऐलान हुआ. सिर्फ रिजल्ट को लेकर ही बात नहीं की गई, बल्कि अन्य जानकारी जैसे पासिंग पर्सेंटेज आदि भी दी गई.

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड नतीजे?

  • इंटर रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक मिलेगा.
  • लिंक पर क्लिक करिए और नई विंडो पर एक नया पेज ओपन होगा.
  • 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल फिल करें.
  • रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगिन करना होगा.
  • डिटेल्स फिल करने के बाद सब्मिट करिए.
  • आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  • रिजल्ट को चेक और डाउनलोड करें.

यूपी बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से लेकर 4 मार्च के बीच करवाईं. बोर्ड एग्जाम राज्य के 8,753 सेंटर्स पर हुए, जिन्हें 75 जिलों में स्थापित किया गया. अगर बोर्ड की कॉपियों की जांच करने की बात करें, तो इस काम की शुरुआत 18 मार्च को ही हो गई थी, जो 31 मार्च तक चली. इस बार कॉपियों को जांचने का काम तय समय से एक दिन पहले ही खत्म हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *