पटना: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट पेश किया. जिसमें बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई. बजट की घोषणाओं को पुरानी पैकेजिंग बताकर आरजेडी केंद्र सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव क्या समझेंगे? मखाना बोर्ड का गठन किया गया है. मखाना पूरे उत्तर बिहार का सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद है, जिसकी मार्केटिंग आज पूरी दुनिया में हो रही है. अब मखाना के मूल्य संवर्धन के लिए, उसके निर्यात को बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया गया. ये क्या पुरानी पैकेजिंग है? उनको क्या समझ में आएगा.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आगे कहा कि पटना और बिहटा एयरपोर्ट के अलावा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा की गई है, ये क्या पुराना पैकेज है? आईआईटी के विस्तार की घोषणा की गई है, ये क्या पुरानी पैकेजिंग है? फूड प्रोसेसिंग के लिए जो संस्थान बनेगा वो क्या पुरानी पैकेजिंग है? उनको क्या समझ में आएगी क्या पुरानी पैकेजिंग है. बिहार के विकास से ना उनके माता-पिता को कोई मतलब था ना इनको (तेजस्वी) कोई मतलब है. इनका खाली प्रवचन देने का काम है वे खाली प्रवचन देते रहें कोई उनपर भरोसा नहीं करने वाला है.