Breaking News

आजादी का अमृतमहोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इंग्लिश मीडियम प्राथिमक विद्यालय गोगावां के छात्र/छात्राओं द्वारा निकाली गई हर घर तिरंगा यात्रा

ऐ मेरे वतन के लोगों , तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का,लहरा लो तिरंगा प्यारा कु.प्रभा
भक्तिमान पाण्डेय ।रूदौली/अयोध्या।अयोध्या जनपद के रुदौली तहसील अंतर्गत विकासखण्ड रूदौली के गोगावां में स्थिति इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में एक प्रभात फेरी विद्यालय से पूरी ग्राम सभा तक निकाली गई। प्रभात फेरी में छात्र/छात्राओं ने जमकर लगाया नारा “विजई विश्व तिरंगा प्यारा”, झंडा ऊंचा रहे हमारा,हर घर तिरंगा अभियान के तहत इंग्लिश मीडियम प्राथिमक विद्यालय गोगावां के छात्र/छात्रओं द्वारा निकाली गई हर घर तिरंगा यात्रा की रैली।
सहायक अध्यापक दीपक कुमार ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव को भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 महात्मा गांधी दांडी यात्रा शुरुआत दिवस से शुरू किया। आजादी के अमृत महोत्सव को शुरू करने का महत्व भारत की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण होना है जिसके 75 सप्ताह पहले ही अमृत महोत्सव शुरू किया गया। केंद्र सरकार ने इस महोत्सव को 2023 तक आगे बढ़ाने का फैसला भी कर लिया है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह,सहायक अध्यापक दीपक कुमार,सहायक अध्यापक अवनीश कुमार,शिक्षा मित्र अंगद प्रसाद,पंचायत सहायिका कुमारी प्रभा,डॉ. रणवीर सिंह यादव”दिवाकर”,मो.जुनेद,उदयराज यादव,अरुन यादव एवं अन्य गणमान्य सहित बच्चे रहे उपस्थित।