Breaking News

दर्दनाक हादसा : सफारी-कैंटर की टक्कर में 5 की मौत, क्रेन की मदद से लोगों को निकाला गया बाहर

राजस्थान (Rajasthan) में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की टक्कर में 5 लोगों (Accident 5 died) की मौत हो गई। इस हादसे में कैंटर ड्राइवर समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दोनों को बीकानेर रेफर किया गया। हादसे के बाद कार सवार लोग गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। 2 घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला जा सका।

Tragic accident: 5 killed in Safari-Canter collision : जानकारी के मुताबिक टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। सफारी और कैंटर की भिड़ंत के बाद सफारी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सरदारशहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को सरदारशहर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक व्यक्ति का शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। वहीं 4 शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी रखवाया गया है।