कल हरियाणा की धरती एक सुनहरे पल की साक्षा बनने जा रही है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पधार कर विकास की नई गाथा लिखेंगे। इस अवसर पर यमुनागर व हिसार में कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा।
बता दें कि पीएम मोदी कल हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। PM हिसार से अयोध्या के बीच चलने वाली फ्लाइट को भी हरी झंडी दिखाएंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री रैली को भी संबोधित करेंगे।
महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार से उड़ान को मिलेंगे पंख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार से हवाई सेवाओं का भव्य शुभारंभ करेंगे। इस ऐतिहासिक पल में वे अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में 2 उड़ानें, हिसार-जम्मू, हिसार-अहमदाबाद, हिसार-जयपुर और हिसार-चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में 3-3 उड़ानें देश और हरियाणा के उड्डयन के क्षेत्र में नया इतिहास रचेंगी। इसी दिन हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण का शिलान्यास होगा, जिस पर 413 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह चरण 17 अप्रैल, 2027 तक पूरा होकर 37,790 वर्ग मीटर का भव्य पैसेंजर टर्मिनल, 2,235 वर्ग मीटर का कारगो टर्मिनल और एयर ट्रैफिक कंट्रोल भवन हरियाणा को गौरव प्रदान करेगा। यह हवाई अड्डा हिसार को कनैक्टिविटी का नया सितारा बनाएगा और व्यापार की नई ऊंचाइयों को छूने का मार्ग प्रशस्त करेगा।