इस समय टोक्यो में पैरालंपिक गेम्स का दौर चल रहा है, शानिवार को भारत के लिए बैडमिंटन से बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है. नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज (DM Suhas L Yathiraj) ने बैडमिंटन में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा कर फाइनल में जगह को पक्का कर लिया है. जैसे ही सुहास फाइनल में पहुंचे हैं उसी के साथ ही बैडमिंटन में भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर लिया गया है.
सेमीफाइनल मुकाबले में दर्ज की जीत
अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सुहास ने सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ी आसानी से जीत हासिल की है. सुहास ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में डोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट तक चलने वाले मुकाबले में सीधे सेटों में 2-0 से हार दर्ज की.सुहास ने अपने पहले सेट 21-9 से अपना नाम दर्ज करा लिया. दूसरे सेट में सेतियावान ने उनको जोरदार टक्कर देने का प्रयास किया, लेकिन सुहास ये दूसरा सेट भी 21-15 से जीतने में कामयाब हो गये.
सुहास के प्रदर्शन ने उड़ाए होश
अब तक टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में सुहास ने बहुत ही शानदार फॉर्म दिखाया है. अपने ग्रुप्स में से सुहास तीन में से दो मुकाबले जीतने में कामयाबी पाए थे.दो जीत के कारण से ही सुहास को सेमीफाइनल में एंट्री मिल पाई थी.सुहास के फाइनल में पहुंचने के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भारत को बैडमिंटन से दूसरा मेडल मिलना पक्का हो गया है.अगर सुहास के हाथ वर्ल्ड नंबर थ्री फाइनल में हार लगती भी है, तो उनके हिस्से में सिल्वर मेडल तो आएगा.फाइनल में सुहास के पहुंचने के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत को 15 मेडल मिलने तो अब तय ही हैं जो कि पैरालंपिक गेम्स में देश का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.इससे पूर्व प्रमोद भगत ने भी बैडमिंटन के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.प्रमोद भगत को भी अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हुई थी.