Breaking News

Tokyo Olympics: दांव पर था एक गोल्ड मेडल, 2 जिगरी दोस्तों ने आपस में बांट लिया

टोक्यो ओलंपिक 2020 में हर रोज पदकों की हार-जीत होती है लेकिन कुछ किस्से हमारे सामने आ रहे हैं जोकि ताउम्र खिलाडिय़ों को याद रहेंगे। जैसे कि एक इवेंट में दो खिलाडिय़ों को स्वर्ण पदक दिए। दोनों खिलाड़ी जिगरी दोस्त हैं।

कल देर शाम हाई जंप के रोमांचक मुकाबले हुए। इस इवेंट में कतर के मुताज बर्सहिम, इटली के गेनमार्को तेम्बेरी और और बेलारूस के माकसिम तीनों ने ही 2.37 का मार्क हासिल किया, लेकिन तीनों एथलीट 2.39 के मार्क तक नहीं पहुंच सके। इस बीच पता चला कि माकसिम दो जंप सही से नहीं कर सके थे। इस कारण वे तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला. लेकिन मुताज बर्सहिम और तेम्बेरी के बीच गोल्ड का मुकाबला होना थ, लेकिन बर्सहिम ने अधिकारियों से पूछा- क्या हम दोनों को गोल्ड मिल सकता है। अधिकारियों ने जैसे ही हां कहा, वे खुशी से उछल पड़े। बर्सहिम ने इस जबरदस्त किस्से के बारे में बताया कि मैंने उसे देखा, उसने मुझे देखा और हम समझ गए, हम दोनों ने एक दूसरे को देखते ही समझ लिया कि काम हो गया है, आगे मुकाबले की जरूरत नहीं है, वह मेरे करीबी दोस्तों में है, हम साथ खेलते हैं, यह सपने जैसा है। उल्लेखनीय है कि बरशीम ने लंदन 2012 खेलों में कांसा जीता था लेकिन बाद में यह मेडल सिल्वर में बदल गया था।