जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई की राजद सांसद मनोज कुमार झा (Manoj Jha) ने जमकर सराहना की। राजद नेता मनोज कुमार झा ने आज शौर्य और पराक्रम का दिन है। आज हम अपने सैनिकों की वीरता और बहादुरी को बारम्बार प्रणाम करते हैं। इस घटना में लोगों ने अपनों को खोया है। वहीं इस पीड़ा का पूरे देश ने साझा दर्द महसूस किया है।
“भारतीय सेना ने न तो आम नागरिकों और न ही पाकिस्तानी आर्मी पर हमला किया”
राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि भारतीय सेना ने सिर्फ लक्षित स्थान पर ही हमला किया है। हमारी सेना बहुत जिम्मेदार है। हमारी भारतीय सेना ने आम नागरिकों पर हमला नहीं किया और न ही पाकिस्तानी आर्मी को कोई नुक्सान पहुंचाया। इसीलिए आज भारतीय सेना को बारम्बार प्रणाम करने का अवसर है।
बता दें कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी निर्णायक लड़ाई को एक नया और आक्रामक मोड़ देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इस विशेष सैन्य अभियान के तहत, भारतीय वायु सेना (IAF) ने 6 मई 2025 की रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और योजनाबद्ध हवाई हमले किए। इस कार्रवाई में सीमित समय में आतंकी शिविरों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया।