रूस(Russia) से जारी युद्ध के बीच अमेरिका(America) एक बार फिर से यूक्रेन(Ukraine) के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)ने घोषणा की कि यूएस यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइलें भेजने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिन में अच्छी बातें करते हैं, लेकिन रात में बमबारी होने लगती है।’ ट्रंप ने यह नहीं बताया कि कितनी पैट्रियट मिसाइलें भेजी जाएंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ इनकी लागत का भुगतान करेगा।
यह कदम यूक्रेन की रूस से होने वाले मिसाइल और ड्रोन हमलों से रक्षा करने की जरूरत को पूरा करने के लिए उठाया गया है।डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम के लिए बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुतिन के रवैये से वह निराश हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम यूक्रेन को विभिन्न आधुनिक सैन्य उपकरण भेजेंगे और वे इसके लिए हमें 100 फीसदी भुगतान करेंगे।’ ट्रंप का यह बयान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की उस अपील के बाद आया है, जिसमें उन्होंने रूस के हमलों से बचाव के लिए अधिक रक्षात्मक हथियारों की मांग की थी।
रूस-यूक्रेन में फिर बढ़ता जा रहा तनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नाटो महासचिव मार्क रट्टे से मुलाकात की योजना है, जिसमें यूक्रेन और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। यह कदम तब उठाया गया है, जब रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका का यह फैसला यूक्रेन को सैन्य सहायता बढ़ाने और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अहम माना जा रहा है। बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत 2014 में क्रीमिया पर रूस के कब्जे और डोनबास में अलगाववादी संघर्ष से हुई, जो 2022 में रूस के बड़े पैमाने पर आक्रमण के साथ बढ़ गया। इसके मुख्य कारणों में रूस का यूक्रेन की नाटो सदस्यता का विरोध, क्षेत्रीय प्रभाव और रूसी भाषी आबादी की सुरक्षा के दावे शामिल हैं। इस युद्ध में भारी जनहानि हुई है।