Breaking News

इस विभाग में 460 पदों पर होगी बहाली, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 38 एजेंडों पर लगी मुहर

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई है. जहां 38 प्रस्तावों पर मुहर लगी हैं. हालांकि विधानसभा सत्र की कार्यवाही के कारण मंत्रिपरिषद की बैठक की प्रेस ब्रीफिंग नहीं की गई.

सूत्रों के अनुसार 38 एजेंडों पर मुहर लगी है. जानकारी के अनुसार जिन महत्वपूर्ण एजेंडा पर मुहर लगी है, उसमें राजगीर में पुरुष हॉकी आयोजित करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है, इस पर 24 करोड़ की राशि खर्च होगी. पुरुष हॉकी के साथ ही राजगीर में ही रग्बी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने की भी स्वीकृति दी गयी है.

जहानाबाद और भागलपुर में पेयजलापूर्ति योजना के लिए भी राशि आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गई है. सूत्रों के अनुसार वाणिज्य-कर विभाग में 460 पद सृजित करने की स्वीकृति भी कैबिनेट में दी गयी है. पटना निफ्ट में प्रेक्षागृह निर्माण के लिये 30 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.