पंजाब के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार आज देर शाम तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके बाद कल यानि 3 मार्च को पंजाब में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने 3 मार्च को बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं अगर कल आपका कहीं जाने का प्लान है तो एक बार मौसम का हालचाल जानने के बाद ही अपना प्लान बनाएं क्योंकि बारिश और तूफान के कारण आपको रास्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।