सहायक कार्यकारी इंजीनियर सबडिवीजन सिटी टांडा इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 132 के.वी. की वार्षिक मुरम्मत के लिए 132 के.वी. सबस्टेशन टांडा से चलने वाले 11 के.वी. फीडर की बिजली सप्लाई 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।
इसके तहत गांव हरसीपिंड, उड़मुड़, टांडा, जौहल, रायपुर, जहूरा, कुराला, मसीतपालकोट, देहरीवाल, बस्सी, मूनका,डड्डिया, फोकल प्वाइंट, मोती आयल, खुड्डा, सहबाजपुर, दारापुर, सल्ला, झांवां और मॉडल टाऊन की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।