सर्दियों में त्वचा अक्सर रूखी और बेजान होने लगती है, लेकिन चिंता न करें! चुकंदर (Beetroot) आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन साबित हो सकता है। चुकंदर न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि आपकी सुंदरता को भी निखार सकता है। जी हां, आप घर पर ही चुकंदर से नेचुरल ब्लश (Homemade Beetroot Blush) बनाकर अपनी त्वचा को एक नेचुरल निखार दे सकती हैं। यह न केवल आपके गालों को गुलाबी रंग देगा बल्कि आपकी त्वचा को पोषण भी देगा। आइए जानते हैं कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें चुकंदर का ब्लश।
चुकंदर का ब्लश बनाने के लिए सामग्री
एक मीडियम साइज का चुकंदर
ग्लिसरीन (कुछ बूंदें)
एक छोटा कंटेनर
चुकंदर का ब्लश बनाने का तरीका
सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह धोकर उबाल लें। उबालने से चुकंदर का रंग गहरा और जीवंत हो जाता है।
फिर उबले हुए चुकंदर को ठंडा होने दें और फिर छीलकर इसका पल्प निकाल लें। आप चाहें तो इसे ब्लेंडर में भी पीस सकते हैं।
अब चुकंदर के पल्प में कुछ बूंदें ग्लिसरीन मिलाएं। ग्लिसरीन ब्लश को मॉइस्चराइजिंग बनाता है और आपकी त्वचा को कोमल रखता है।
बस फिर तैयार मिश्रण को किसी छोटे, साफ कंटेनर में भर लें। आप इसे फ्रिज में भी स्टोर कर सकते हैं।
कैसे करें चुकंदर के ब्लश का इस्तेमाल?
ब्लश लगाने से पहले चेहरा साफ कर लें।
आप अपनी उंगलियों या फेस ब्रश की मदद से ब्लश को अपने गालों पर लगा सकती हैं।
ब्लश को हल्के हाथों से मलें ताकि यह नेचुरल दिखे।
ब्लश को बहुत ज्यादा न लगाएं, वरना आपका चेहरा आर्टिफिशियल लग सकता है।
क्यों फायदेमंद है चुकंदर से बना ब्लश?
चुकंदर का ब्लश पूरी तरह से नेचुरल होता है और इसमें कोई नुकसानदायक केमिकल नहीं होते हैं।
चुकंदर में विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो आपकी त्वचा को पोषण देते हैं।
चुकंदर आपकी त्वचा को एक नेचुरल गुलाबी निखार देता है।
चुकंदर आसानी से उपलब्ध होता है और इससे बना ब्लश भी काफी सस्ता पड़ता है।
इन बातों का रखें ख्याल
आप चुकंदर के ब्लश में अन्य नेचुरल चीजों जैसे शहद, एलोवेरा जेल या विटामिन ई ऑयल भी मिला सकती हैं।
किसी भी नए उत्पाद को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना ज़रूरी होता है।
चुकंदर के ब्लश को फ्रिज में स्टोर करें और इसे कुछ ही हफ्तों में इस्तेमाल कर लें।