Breaking News

पंजाब के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत

पंजाब के अधिकतर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से धुंध का जोर देखने को मिल रहा था जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था, लेकिन सोमवार से पंजाब के मौसम में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा जोकि जनता के लिए राहत भरा रहेगा।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक 20 से 23 जनवरी तक मौसम में सुधार रहेगा और धुंध के चलते होने वाली परेशानियों से निजात मिलती हुई नजर आई। भारी ठंड के बाद अब हवाओं का रुख बदलने से शुष्क मौसम की शुरूआत हो चुकी है जोकि सर्दी से राहत दिलाएगी। विभागीय आकड़ों के मुताबिक रविवार को पंजाब के अधिकतम तापमान में 4.8 डिग्री सैल्सियस की बढ़ौतरी दर्ज की गई है जबकि महानगर जालंधर में 2.6 डिग्री की बढ़ौतरी के साथ अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री रहा। अधिकतम में मोहाली का तापमान 24.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो मौसम के लिहाज से हल्की गर्माहट का संकेत देता है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में यह बढ़ौतरी सर्दियों के खत्म होने की ओर संकेत कर सकती है। आने वाले दिनों में भी तापमान सामान्य से बेहतर बना रह सकता है।

हालांकि, सुबह और रात के समय ठंडक बरकरार रह सकती है। सोमवार से होने वाले सुधार के क्रम में अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। इसी बीच राहत की बड़ी खबर आई है कि पंजाब में ऑरैंज व यैलो अलर्ट खत्म कर दिया गया है। इसके चलते पंजाब अब ग्रीन जोन में आ गया है जिसके चलते धुंध से राहत मिलेगी और सर्दी का असर लगातार कम होता देखने को मिलेगा। हालांकि दोपहर को धूप के बावजूद सुबह व शाम की ठंड अभी जारी रहेगी। सोमवार को पंजाब सहित पड़ोसी राज्य भी ग्रीन जोन में आ जाएंगे और मौसम में लगातार सुधार की उम्मीद जागी है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पुर्वानुमान के मुताबिक नमी में कमी के साथ औंस पड़ने का सिलसिला खत्म होगा। वहीं, बाहरी इलाकों में खेतों के आसपास के इलाकों में धुंध देखने को मिलेगी जबकि अगले कुछ दिनों में अधिकतर इलाकों में धुंध से राहत मिल जाएगी। इस सप्ताह के दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी होगी जोकि भीषण सर्दी से राहत दिलाएगी।