देर रात जम्मू-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड के पास एक ट्रक का टायर अचानक फट गया और ट्रक पुल से नीचे गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गई। हेल्पर बाल-बाल बच गया, क्योंकि ट्रक का अगला शीशा टूट गया। जानकारी के अनुसार जम्मू से अमृतसर ट्रक लोड करने के लिए जा रहा था। जब वे गुरदाससपुर के पास ओवरब्रिज पर पहुंचे तो ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई , लेकिन पास बैठा हेल्पर बच गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक लखनऊ का रहने वाला था। हेल्पर जो कि दोनों सगे भाई थे। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।