मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री रूचि गुज्जर के खिलाफ, जिन्होंने फिल्म निर्माता करण सिंह चौहान पर 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, एक नया मामला दर्ज किया है।
अंबोली पुलिस ने फिल्म के निर्माता मान लाल सिंह की शिकायत पर रूचि गुज्जर और पांच अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
रूचि पर लगे ये इल्जाम
रूचि पर आरोप है कि उन्होंने अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ बिना इजाजत सिनेमाघर में प्रवेश किया और वहां हंगामा मचाया। उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और फिल्म के प्रीमियर में व्यवधान डालने की कोशिश की। यह घटना 25 जुलाई को अंधेरी पश्चिम के सिनेपोलिस सिनेमाघर में रात 9 बजे आयोजित प्रीमियर शो के दौरान हुई।
शिकायतकर्ता मान लाल सिंह ने बताया कि फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ का निर्माण 2023 से चल रहा था और 25 जुलाई को इसका आधिकारिक प्रदर्शन था। लेकिन प्रीमियर से ठीक पहले, रूचि गुज्जर चार महिलाओं और कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ सिनेमाघर पहुंचीं। जहां उन्होंने बिना निमंत्रण या अनुमति के हॉल में प्रवेश किया।
प्रीमियर में रूचि का उत्पात
रूचि ने वहां मौजूद लोगों के सामने चिल्लाते हुए कहा कि वह प्रीमियर नहीं होने देंगी। उन्होंने निर्माता मान लाल सिंह को गालियां दीं और अपने पैसे वापस मांगते हुए धमकियां दीं। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो रूचि के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का-मुक्की की। रूचि ने अपनी चप्पल निकालकर मान सिंह पर हमला किया और एक प्लास्टिक की बोतल भी फेंकी।
इस मामले में मदीना सैयद, फरजाना शेख, शबनम सलीम, रुकसार शेख और सोराब फारूक शेख के नाम भी प्राथमिकी में शामिल हैं। अंबोली पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की गई और उन्हें नोटिस देकर चेतावनी के साथ रिहा कर दिया गया।
वर्तमान में, अंबोली पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों की पड़ताल जारी है।