Breaking News

‘पाकिस्तान और IS में फर्क नहीं’, असदुद्दीन ओवैसी ने ‘आतंकिस्तान’ को दिखाया आईना

पहलगाम में आतंकी हमले और उसके बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भारत का पक्ष रखने के लिए बहरीन गए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य व एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि पाकिस्तान के आतंकियों और आईएस की तकफीरी विचारधारा के बीच कोई अंतर नहीं है।

ओवैसी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारी सरकार ने हमें यहां और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को भेजा है, ताकि दुनिया को पता चले कि भारत किस खतरे का सामना कर रहा है।’

इस्लामिक स्टेट से की तुलना

उन्होंने कहा, ‘आतंकियों ने भारत में निर्दोष लोगों की हत्या को उचित ठहराया है। हमारी राय में पाकिस्तान के आतंकियों और इस्लामिक स्टेट की तकफीरी विचारधारा (हिंसा को सही ठहराने के लिए साथी मुस्लिमों सहित अन्य लोगों को धर्मद्रोही करार देना) के बीच कोई अंतर नहीं है।’

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया को अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचने के लिए 33 वैश्विक राजधानियों का दौरा करने का काम सौंपा है।