Breaking News

आपकी फ्लाइट में बम है…इंडिगो और अकासा एयरलाइंस की 10 फ्लाइट्स में मचा हडक़ंप, होगी इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट्स में बम होने की धमकी देने के मामले बढ़ते जा रहा है। शनिवार को 10 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली। इनमें पांच फ्लाइट्स इंडिगो और पांच अकासा एयरलाइंस (Indigo and Akasa Airlines) की हैं। सभी विमानों की आपातकालीन लैंडिंग करवाई जा रही है। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर 3 विमान लैंड कर चुके हैं। जिन विमानों को धमकी मिली है, उनमें से कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी हैं।

इन्हीं में एक फ्लाइट के बारे में इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, हम मुंबई से इस्तांबुल तक उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या 6ई17 से जुड़ी स्थिति से अवगत हैं। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं। त्योहारी सीजन में फ्लाइट में बम की धमकी वाले कॉल्स जैसे आम हो गए हैं। हर दिन इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. सोमवार से अब तक 70 से अधिक फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। आज सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा एयरलाइन को भी बम की धमकी दी गई है।