Breaking News

विधायक रामचंद्र यादव को योगी मंत्रीमंडल में देखना चाहती है रुदौली की जनता !

यूपी की चर्चित विधानसभाओं   में से अयोध्या जिले की रुदौली विधानसभा का नाम भी चर्चाओं  में अक्सर  बना रहता है.इस समय यह विधानसभा सुर्ख़ियों में इसलिए है कि यहां पर इस समय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा जनता ने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ से  सोशल मीडिया के जरिए यह अपील की है कि रुदौली विधानसभा से  तीसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने वाले उनके लोकप्रिय विधायक रामचन्द्र यादव जी को एक कैबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए . क्योंकि उन्होंने दो दिग्गज पूर्व राज्य मंत्रियों को चुनावी समर में करारी शिकस्त दी है .इसलिए प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को इस बात का ध्यान रखकर फैसला लेना चाहिए .

गौरतलब है कि रामचंद्र यादव ने लगातार तीसरी बार प्रचंड  जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक लगाई है .रुदौली विधानसभा क्षेत्र में इतिहास रचने के साथ ही उन्होंने अपने ही सर्वाधिक मत पाने वाले पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है रुदौली विधानसभा सीट पर वह वर्ष1997  से अब तक कोई भी विधायक हैट्रिक नहीं लगा पाया रामचंद्र यादव पहले ऐसे विधायक बने जिन्होंने लगत वर्ष 2012, 2017 व 2022 में जीत दर्ज की. 2012 में उन्होंने महज 941 वोटों से चुनाव जीता था.

2017 में जीत का अंतर 31380 वोट तथा 2022 में बढ़कर के 40662 साथी अब तक सर्वाधिक मत पाने वाले विधायक रामचंद्र यादव ने इससे पहले यह  2017 में  उन्हीं के नाम था. जीत के अंतर का रिकॉर्ड रामचंद्र यादव ने बनाया . शुरुआत से ही इस सीट पर सभी की नजरें टिकी थी सपा व बसपा को मिले वोटों में महज 800 वोट का अंतर है सपा प्रत्याशी आनंद सेन यादव को 53368 मत मिले जबकि बसपा प्रत्याशी अब्बास अली जैदी मियां को 52185 मत प्राप्त हुए वहीं भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव को 94030 उन्होंने 40662 मतों से सपा प्रत्याशी को पराजित किया.