Breaking News

केंद्र सरकार ने किसानों को भेजा न्योता, जानें कब होगी बैठक

 पिछले लंबे समय से अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्र सरकार ने एक बार फिर मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है। जानकारी के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर को केंद्र सरकार द्वारा बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। यह मीटिंग चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन  पंजाब में 19 मार्च को सुबह 11 बजे होने जा रही है।

आपको बता दें कि एम.एस.पी. पर फसलों की खरीद को लेकर कानून बनाने के साथ-साथ किसानों पर दर्ज मामलों को रद्द करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। इसे लेकर केंद्र द्वारा बातचीत कर मसला सुलझाने की कोशिश कर रही है। वहीं इससे पहले 22 फरवरी को मीटिंग हुई थी।

PunjabKesari