रिपोर्ट :भक्तिमान पाण्डेय बाराबंकी। टिकरा न्याय पंचायत क्षेत्र के बबुरी गांव में होने वाली संकुल मीटिंग के पहले ही खंड शिक्षा अधिकारी ने कई स्कूलों का निरीक्षण कर कार्यवाही की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनिकोड़र क्षेत्र के टिकरा न्याय पंचायत के बबुरी गांव में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा संकुल मीटिंग का कार्य रखा गया था। लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने संकुल मीटिंग के पहले ही कई स्कूलों का निरीक्षण किया और जो भी अध्यापक अनुपस्थित पाए गए उनके ऊपर दंडवत कार्रवाई करते हुए अध्यापकों को लापरवाही न करे निर्देशित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने सबसे पहले सूर्यपुर कांपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर शिक्षामित्र फूलचंद अनुपस्थित पाए गए। उसके बाद पीएस जरौली स्कूल में प्रियंका वर्मा सहायक अध्यापक,तीसरा बेलिया गजपतिपुर मे ईशांत सहायक अध्यापक आठ तारीख से अब तक अनुपस्थि पाए गए। एवं नरेंद्र कुमार सहायक अध्यापक व रंजीत यादव बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले खंड शिक्षा अधिकारी ने दंडात्मक कार्रवाई किया।उसके बाद टिकरा न्याय पंचायत के बबुरी गांव में होने वाली संकुल मीटिंग पहुंचे। मीटिंग के द्वारान पुनः खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने सभी अध्यापकों को निर्देशित करते हुए सभी अध्यापकों को लापरवाही न बरतने को कहा। इस कार्यक्रम में रविन्द्र शुक्ला ,अमरेंद्र प्रताप सिंह, शुभम वर्मा, दिग्विजय सिंह विष्णु मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।