रिपोर्ट : भक्तिमान पांडेय रामसनेहीघाट बाराबंकी – चाइना द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले से देशवासियों में आक्रोश उपज रहा है। जगह-जगह हमले की कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है, वहीं सरकार से चीन को ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग की जा रही है। गुरूवार को असंन्द्रा थाना रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के दूलमपुरवा चौराहा पर व कई स्थान पर शहीद जवानों को नमन करते हुए चाइना के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया गया। और कई जगह विरोध जताया गया है।
हमले में शहीद हुए 20 सैनिकों को भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक महामंत्री संजय कुमार पांडे व समाज सेवी सर्वेश कुमार पांडेय व अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले को रोड पर फूका गया है । ब्लाक महामंत्री संजय कुमार पांडे ने भारत सरकार से शहीद हुए सैनिकों का बदला लेने की मांग की। कीर्तिमान पांडेय व शिवम पांडेय आंनद ने कहा कि चाइना की इस गलती का खामियाजा उसे अवश्य भुगतना पड़ेगा। सर्वेश कुमार पांडेय ने कहा की शहीद हुए सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम आज यह शपथ लें कि हम चाइना के किसी भी सामान का उपयोग नहीं करेंगे व इसका संपूर्ण बहिष्कार करेंगे। इस अवसर पर आंनद कुमार संजय पांडेय देवनाथ सर्वेश कुमार पांडेय लवकुश पांडेय विश्वनाथ मिश्रा डाक्टर दीप नरायण अनुपम कल्लू आदि लोग उपस्थित रहे।