Breaking News

हरियाणा के 9 जिलों का पारा 40 पार, इस दिन से आंधी का 2 Orange Alert

हरियाणा में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है। वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा में हवाओं की दिशा में बार-बार बदलाव से मौसम में अस्थिरता बनी हुई है और तापमान में भी हल्का उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान 36.0 डिग्री सैल्सियस से 42.6 डिग्री सैल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।

सर्वाधिक तापमान सिरसा का 42.6 डिग्री सैल्सियस रहा। हिसार सहित 9 जिलों में 40 डिग्री सैल्सियस से ऊपर तापमान रहा। रात के तापमान 19.0 डिग्री सैल्सियस से 25.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।  मौसम विभाग ने मई को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि आने वाले दिनों में बैंक टू बैंक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से स पूर्ण इलाके में मौसम में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिलेंगे। 29 अप्रेल को भी एक कमजोर पश्चिमी विक्षीभ सक्रिय होने से हल्का मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा परन्तु तापमान में बढ़ौतरी दर्ज होगी। 2 मई तक स पूर्ण इलाके में लगातार तापमान में बढ़ौतरी और पश्चिमी दक्षिणी हिरसे में हीट वेब तूं की परिस्थितियां देखने को मिलेगी, उसके बाद बारिश बूंदाबांदी आंधी अंधड़ की गतिविधियों से मई के पहले पखवाड़े में बड़े उलटफेर की संभावना बन रही है।