Breaking News

तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने सुनी किसानों की समस्या, कोटेदार के खिलाफ दिया कार्यवाही का आश्वासन

पूर्व सूचना के अनुसार आज 17 जून 2022 को भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कोटेदार मोबाइल विकासखंड मवई के खिलाफ अंगूठा लगाने के नाम पर ₹10 अंगूठा लगने के बाद शादी पर्चियां देना राशन देने का आश्वासन देने के बाद राशन ना देना मई माह का राशन ना वितरण करना घाटोली करना तथा विरोध करने पर मारपीट करने के खिलाफ तहसील परिसर रुदौली जनपद अयोध्या पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है तो उप जिला अधिकारी का प्रतिनिधि बनकर माननीया तहसीलदार महोदया प्रज्ञा सिंह धरना स्थल पर पहुंची और पूर्तिअधिकारी से बात कर आश्वासन दिया कि 20 तारीख दिन सोमवार को समय 11:00 आपके गांव में पूर्ति अधिकारी द्वारा जांच के बाद तत्काल कोटेदार के खिलाफ विधिक वा लिखित कार्यवाही की जाएगी.

उक्त आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया धरने में राष्ट्रीय प्रवक्ता राम सुरेश तिवारी जी जिला प्रभारी अयोध्या माया राम यादव जिला उपाध्यक्ष राम तेज यादव जिला संरक्षक मोहम्मद यासीर शमशेर यादव भारत लाल यादव सुरेश कुमार संतोष सियाराम बैजनाथ दिनेश छोटका मिथिलेश सूरसतासोना अ चंद्रावती गायत्री सुमिरता धन पता आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे यदि 24 जून तक दोषी कोटेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराते हुए कार्यवाही सुनिश्चित नहीं कराई गई तो 26 जून से विकासखंड मवई तहसील रुदौली जनपद अयोध्या में पुनः अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जांच अधिकारी व शासन प्रशासन की होगी.