यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में सम्मिलित 47 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने कल यानी 18 जून को रिजल्ट घोषित करने का ऐलान कर दिया है। यूपी बोर्ड के सचिव के मुताबिक इस बार पुरानी परंपरा के मुताबिक यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किए जाएगा। हालांकि दोपहर 2 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होगा, जबकि शाम 4 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे। ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को नीचे दिए लिंक पर जाना होगा और होमपेज पर दिख रहे 10वीं अथवा 12वीं के रिजल्ट लिंक को ओपन करना होगा। फिर लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट करना होा और मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी. छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे।