टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (Tata Teleservices Maharashtra Ltd) यानी टीटीएमएल का शेयर (TTML share) अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है। टाटा के इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है।
आज साल के पहले कारोबारी दिन में इस स्टॉक एक बार फिर से अपर सर्किट लगा है। आज टीटीएमएल का शेयर 4.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 216.65 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले महीने 2 दिसंबर को शेयर 124.05 रुपये पर बंद हुआ था। यानी सिर्फ एक महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 74.64% का रिटर्न दिया है।
शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयरों में पिछले दिनों शुक्रवार, सोमवार , मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी अपर सर्किट लगा था। पिछले साल 2 जुलाई में यह स्टॉक 49.10 रुपये पर था और अब 216 रुपये पर पहुंच गया है। यानी सिर्फ 6 महीने में यह स्टॉक अपने निवेशकों को लगभग 320.27% का रिटर्न दिया है।
निवेशकों को दे रहा मल्टीबैगर रिटर्न
Tata Teleservices के शेयर की 1 और 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर में करीब 2,642.41 फीसदी की तेजी आई है। एक साल में यह स्टॉक 7.90 रुपये से 216.65 रुपये पर पहुंच गया है। यानी अगर इसमें एक साल पहले किसी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाया होगा तो उसका एक लाख अब लगभग 30 लाख रुपये से अधिक हो गया होगा।
वहीं, अगर 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर करीब 31 गुना तक बढ़ चुका है। इस दौरान निवेशकों को करीब 3,680.98% का रिटर्न मिला है। बता दें कि टाटा टेलिसर्विसेज टाटा ग्रुप की टेलिकॉम कंपनी है।
क्या करती है टीटीएमएल?
बता दें टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है।
इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत क्लाउड आधारित सिक्योरिटी है जिससे डेटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा। जो बिजनेस डिजिटल आधार पर चल रहे हैं, उन्हें इस लीज लाइन से बहुत मदद मिलेगी। इसमें हर तरह के साइबर फ्रॉड से सुरक्षा का इंतजाम इन-बिल्ट किया गया है, साथ में फास्ट इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है।