Wednesday , December 18 2024
Breaking News

मार्केट में आया तलाक मेहंदी, महिला ने यूं दिखाई टूटी शादी की कहानी

आजतक आपने मेहंदी को शगुन से जोड़कर देखा होगा. हिंदुओ में जब भी कोई पवित्र मौका आता है तो महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों में मेहंदी लगवाती हैं. मेहंदी को काफी पवित्र और शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इसका रंग और आपके लव लाइफ के बीच गहरा कनेक्शन होता है. मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, महिला को उतना ही प्यार करने वाला पार्टनर मिलता है.

इस समय भारत में वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में मेहंदी आर्टिस्ट्स की काफी डिमांड है. दुल्हन मेहंदी लगाने का ये आर्टिस्ट्स काफी अच्छा-खासा पैसा वसूलते हैं. लेकिन अचानक सोशल मीडिया पर एक ऐसी मेहंदी शेयर की गई, जिसने सबके होश ही उड़ा दिए. ये कोई दुल्हन मेहंदी नहीं थी. ये है तलाक मेहंदी.

सामने आया नया कांसेप्ट
आमतौर पर जब एक लड़की शादी करती है, तब उसके हाथ में दुल्हन मेहंदी रचाई जाती है. इसके कई डिजाइन हैं. कई लड़कियां अपनी मेहंदी में अपनी लव लाइफ की झलक बनवाती हैं. इसमें पार्टनर से मुलाक़ात से लेकर शादी की शहनाइयां और ढोल-नगाड़े बनाए जाते हैं. लेकिन अब जिस तलाक मेहंदी का वीडियो शेयर किया गया है, उसमें महिला ने शादी के बाद ससुराल में मिले हर दर्द को लोगों के साथ बांटा है.

बहु का दर्द किया शेयर
मेहंदी के डिजाइन में महिला ने शादी के बाद एक औरत की लाइफ में आए बदलाव को दिखाया. महिला ने दिखाया कि कसी तरह शादी के बाद बहु को नौकरानी की तरह ट्रीट किया जाता है. जिस ससुराल को अपना समझकर वो जाती है, वहां उसे पराया महसूस करवाया जाता है. इसके अलावा पति भी साथ नहीं देता. दोनों के बीच झगड़े होते हैं. आखिर में इस रिश्ते पर तलाक की मुहर लग जाती है. मेहंदी में अपनी शादी टूटने की कहानी शेयर कर महिला ने इसका वीडियो शेयर कर दिया. लोग महिला के दर्द को बांटते नजर आए. साथ ही उसे सांत्वना भी देते दिखाई दिए.