Breaking News

T20 World Cup: लाइव टेलीकास्ट, स्ट्रीमिंग और थिएटर, जानें भारत में कहां और कैसे उठा सकते हैं वर्ल्ड कप का लुत्फ

दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का लंबे समय का इंतजार आज खत्म होने जा रहा हैआज से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) का आगाज हो रहा हैआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आज से क्वॉलिफायर राउंड (Qualifier Round) की शुरुआत हो रही हैइस राउंड में आज पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच खेला जाएगाइसके बाद शाम साढ़े सात बजे से बांग्लादेश (Bangladesh) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच मुकाबला होगाकप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगीटी20 वर्ल्ड कप आज से 14 नवंबर तक यूएई  और ओमान में खेला जाना है. आइए जानते हैं कि आप भारत में कहां-कहां टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. 

भारत में इन चैनल्स पर देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप का लाइव टेलीकास्ट

टी20 वर्ल्ड कप के लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) के अधिकार स्टार नेटवर्क (Star Network) के पास है. भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क के चैनलों पर होगा. भारतीय उपमहाद्वीप (Indian Subcontinent) श्रीलंका (Sri Lanka), भूटान (Bhutan), बांग्लादेश (Bangladesh) और मालदीव के अलावा अन्य देशों में भी इसी नेटवर्क पर इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा. फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1 (Star Sports 1), स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी (Star Sports 1 HD), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (Star Sports 1 Hindi), स्टार स्पोर्ट्स 2 (Star Sports 2), स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी (Star Sports 2 HD) और स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी  (Star Sports 2 Hindi) के चैनल्स पर सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. इसके अलावा आप डिज़्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) ऐप पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.  

थिएटर (Theatre) में भी देखे जा सकेंगे मैच 

भारत में क्रिकेट फैंस इस साल थिएटर में भी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे. क्रिकेट फैंस के लिए राजधानी दिल्ली, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद समेत 35 शहरों के 75 सिनेमाघरों में टी20 वर्ल्ड कप के मैच बड़े पर्दे पर दिखाए जाएंगे.