टी-20 महिला एशिया कप (T20 Women’s Asia Cup) के फाइनल मुकाबले (final match) में शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) और श्रीलंका की टीम (Sri Lanka team) आमने-सामने होंगी।
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान रूप से अवसर प्रदान करेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाने पर ध्यान देना होगा।
मैच भारताय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा। मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है और हॉटस्टार ऐप (पेड सब्सक्रिप्शन) पर लाइव स्ट्रीम के जरिए भी देखा जा सकता है।
टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। टीम ने पहले लीग चरण में शीर्ष स्थान हासिल किया और फिर सेमीफाइनल में थाईलैंड को मात दी। वहीं श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट कटाया।
भारतीय महिला टीम ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह में से पांच मैच जीते और लीग में शीर्ष पर रही। सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम को 74 रन से हराकर फाइनल की दावेदारी पेश की। जेमिमा रोड्रिगेज अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं और शफाली वर्मा भी अपना जलवा दिखा रही हैं। दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर टीम के लिए अहम योगदान दे रही हैं। रेणुका सिंह भी लय में हैं।
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम लीग राउंड में तीसरे स्थान पर रही और फिर सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर आगे बढ़ी। उस लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम ने एक रन से जीत हासिल की थी। इनोका रणवीरा की गेंदबाजी के चलते टीम मुकाबले में आगे रही थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है। इसके अलावा मडावी ने टीम के लिए पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से अहम योगदान दिया है।
रोड्रिगेज ने टूर्नामेंट में 71.66 की औसत से 215 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक भी हैं। मडावी ने 28.71 की औसत से 201 रन बनाए हैं। वे 200 से अधिक रन बनाने वाली केवल दूसरी बल्लेबाज हैं। शफाली ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 32.20 की औसत से 161 रन बनाए हैं। दीप्ति ने 7.15 इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं। वहीं श्रीलंका के लिए रणवीरा ने 8.66 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं।